Mithali Raj becomes first Indian to score 2000 T20 runs | वनइंडिया हिंदी

2018-06-08 64

Mithali Raj became the first Indian cricketer to amass 2000 runs in T20. The 35-year-old right-hander from Jodhpur achieved the landmark after scoring a single off Oshadi Ranasinghe en route to her knock of 23 during India's seven-wicket win over Sri Lanka in the Women's Asia Cup T20.

मिताली राज ने महिला टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। मिताली ने महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए मैच में ये उपलब्धि अपने नाम की। मिताली राज क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 मैचों में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।